राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री भय्याजी जोशी ने आज सारंगपुर पहुँच कर ब्रह्मलीन प्रमुख स्वामी महाराज को श्रधांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहाँ कि प्रमुख स्वामीजी का जीवन एक श्रेष्ठ जीवन है. एक ईश्वरीय शक्ति का दर्शन उनके जीवन में हमसब को होता आया है. आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा अनेको के हृदय में संक्रमित करने का श्रेष्ठ कार्य उनके आशीर्वाद से हुआ है. भारत और भारत के बाहर अन्य देशो में भी हिंदुत्व की, सनातन धर्म की परंपरा को पहुचाने का कार्य पू. स्वामी जी के परिश्रम से हुआ है.
उनका व्यक्तित्व स्नेहपूर्ण, आत्मीयता का व्यवहार प्रकट करने वाला, सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त ऐसा उनका आचरण जिसके द्वारा समाज में आस्था और विश्वास निर्माण करने का कार्य स्वाभाविक रूप से हुआ है. आध्यात्मिक मार्ग को जनसामन्य का मार्ग बनाने का कठिन कार्य पू. प्रमुख स्वामी महाराज के वचनों से ही प्रशस्त बना है.
उच्च शिक्षण विभूषित युवा वर्ग में जीवन द्रष्टि प्रदान करते हुए सन्यास के मार्ग पर चलने का भाव उनकी प्रेरणा से हजारो युवाओ के मन में जगा और उनके आशीर्वाद से हजारो की संख्या में संन्यासी वर्ग आज हम काम करते देख रहे है. प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पण कर श्री भय्या जी ने महंत स्वामी से भेटकर उनके आशीर्वाद प्राप्त किये.