एक ही परिवार के चार सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेट कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया. 

कोरोना महामारी की लड़ाई में सामाजिक समरसता मंच, गुजरात प्रांत के ट्रस्टी श्री नटुभाई वाघेला के परिवार के तीनो पुत्र अनल, संदीप, दर्शन और एक पौत्र निनाद (सभी संघ के स्वयंसेवक) ने प्लाज्मा दान कर एक अनुकरणीय उदाहरण समाज के सामने रखा है। उनके परिवार के 12 सदस्य कोरोना संक्रमित थे. डॉक्टर ने परिवार के 12 मे से 4 लोग ही प्लाज्मा दान कर सकते है ऐसा बताया था।

श्री नटुभाई ने बताया कि प्लाज्मा दान से कोई भी साईड इफेक्ट नही होती, ऐसा उनका अनुभव रहा। शरीर मे से 500ml जितना प्लाज्मा ब्लड से निकाल के वापिस ब्लड शरीर मे भेज दिया जाता है। डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ने वाले एंटीबॉडी प्लाज्मा में रहते है, इसलिये ऐसा प्लाज्मा संक्रमित व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है।

500ml प्लाज्मा, दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपयोगी बन सकता है तथा कोरोना के खिलाफ बनने वाली vaccine के रिसर्च मे भी उपयोगी बनता है। उन्होंने कहाँ कि प्लाज्मा दान करना हमारा कर्तव्य है, प्लाज्मा दान के लिए लोगों में जागृति और प्रेरणा मिले इस हेतु से उन्होंने यह बात Media को कहीं है. 

Saptrang ShortFest - All Info