एक हमलावर हिरासत में
संभाजी नगर (औरंगाबाद), विसंके. महाराष्ट्र में देवगिरी प्रान्त मुख्यालय संभाजी (औरंगाबाद) के शिवाजी नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सायं शाखा पर रविवार सायं को कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इस हमले की शहर में कड़ी आलोचना होने के पश्चात् पुलिस ने हमलावर गिरोह के मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है. अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. आज इसी शाखा पर महानगर के सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ, जिसमें लगभग डेढ़ हजार स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस एकत्रीकरण में संघ के विभाग संघचालक अनिल भालेराव और महानगर कार्यवाह डॉ. दिवाकर कुलकर्णी भी उपस्थित थे.
रविवार को शिवाजी नगर स्थित वाणी मंगल कार्यालय के समीप मैदान में संघ की सायं शाखा पर लगभग छह-सात गुंडों ने हमला बोल दिया. इस मैदान में एक पखवाड़ा पूर्व संघ की नियमित सायं शाखा शुरु हो गयी थी जिसका यह हमलावर विरोध कर रहे थे. हमलावर को रोकने के लिए गए संघ के विस्तारक लोकेश अशोक पाटील के साथ हमलावर फैय्याज तथा साथियों ने धक्का-मुक्की की, जिसमें पाटील जख्मी हुए. इस घटना की सूचना मिलते ही संघ, भाजपा और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता घटनास्थल पर आये. इस घटना के बारे में जवाहर नगर पुलिस थाने में गुनाह दर्ज किया गया. देर रात को पुलिस ने प्रमुख आरोपी फैय्याज को हिरासत में लिया. सोमवार को न्यायालय ने उसे पंद्रह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आज सोमवार को इसी शाखास्थल पर महानगर के एकत्रीकरण में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महानगर कार्यवाह डॉ. दिवाकर कुलकर्णी ने कहा, ‘असामाजिक तत्वों का प्रयास समाज को संगठित होने से रोकने का है. सज्जन शक्ति ने राष्ट्रहित में काम करने हेतु बड़ी मात्र में संगठित होकर सकारात्मक कार्य को अंजाम देना ही इन असामाजिक तत्वों को सही जवाब होगा. असामाजिक, अराष्ट्रीय तत्वों की चुनौती का सामना शांतिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक पद्धति से करना होगा’.
सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार से मिलकर महानगर का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने की कोशिश में लगे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने का अनुरोध किया. इस समय संघ के संघचालक अनिल भालेराव, महानगर सहसंघचालक देवानंद कोटगिरे, भारत विकास परिषद् के देवजी भाई पटेल, प्रान्त सहकार्यवाह हरीश कुलकर्णी, हेमंत जोशी, प्रान्त प्रचार प्रमुख वामन देशपांडे आदि उपस्थित थे. अमितेश कुमार ने इन कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि पुलिस को इस विषय में सावधानी बरतने हेतु सूचित किया गया है. समाज के विभिन्न संगठनों ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.