कच्छ, गुजरात मे राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, नारी शक्ति का परिचय.

वि.सं.केंद्र-गुजरात : राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग 3 से 8 मई 2015 भुज, कच्छ (गुजरात) मे चल रहा है. जिसमे स्वधर्म, स्वरक्षण, स्वराष्ट्र आदि विषयो पर बौद्धिक तथा शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है.

शिक्षा वर्ग के अंतर्गत 7 मई को सायं भुज के मुख्य मार्गो पर बहनो का संचलन धोष ( बेन्ड ) के साथ निकाला गया, जिसमे ट्राफिक के अलावा सारी रचनाये सेविका बहनो ने संभाली है. संचलन का अनेक स्थानो पर नगरवासिओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
वर्ग मे शिक्षार्थी, शिक्षक और प्रबंधक 290 है और संचलन मे संख्या लगभलग 315 रही, बाकी सेविका आसपास के गांव से जुडी ।

 

1

 

3

 

5

Periodicals