राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत कार्यकर्ता शिबिर-2015 आगामी 2, 3, 4 जनवरी – 2015 को कर्णावती महानगर (गुजरात) में आयोजित किया गया है. कार्यकर्ता शिविर का भूमि पूजन दिनांक 09.11. 2014 को शिविर स्थान श्री लक्ष्मणराव ईनामदार ” वकील साहेब” संकुल, दास्तान फार्म, कर्णावती महानगर में प्रांत संघचालक मा. डॉ जयंतीभाई भाडेसीया के वरदहस्तो से संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कर्णावती के सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के प.पू. महंत श्री दिलीपदासजी महाराज ने आशीर्वचन कहते हुए संघ कार्य के लिए शुभकामना व्यक्त की. भूमि पूजन के इस पावन अवसर पर पश्चिम क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्री सुरेशजी जैन, सेवाभारती – पश्चिम एव मध्य क्षेत्र प्रमुख श्री प्रवीणभाई ओतीया, गुजरात प्रान्त प्रचारक श्री चिंतनभाई उपाध्याय, प्रान्त कार्यवाह श्री यसवंतभाई चौधरी, शिविर अध्यक्ष एव सह प्रांत कार्यवाह श्री किशोरभाई मूंगलपरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा शिविर प्रबंधक एव स्वयंसेवक उपस्थित रहे।