कार्यकर्ता शिविर – 2015, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात द्वारा कार्यकर्ता शिविर – 2015 की तैयारी पूर्णता की ओर हैं. दिनांक 27. 12 . 2014 शनिवार को शिविर के अनुसंधान में आयोजित पत्रकार परिषद में संबोधन करते हुए. डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया ( मा. प्रांत संघचालक, गुजरात प्रांत ) ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी.

शिविर संकुल को श्री लक्ष्मणराव ईनामदार (वकील साहब ) नाम दिया गया हैं.

शिविर के लिए 2,800 से अधिक गांवो से 25,800 कार्यकर्ताओ का पंजीकरण हुआ हैं.

शिविर का कुल क्षेत्रफल 170 एकड़ हैं.

10 नगरो में 1150 तंबू की निवास व्यवस्था

व्यवस्था की दृष्टी से शिविर में  25 विभागों रहेंगे जैसे भोजन, पानी, विद्युत, स्वच्छता, रक्षक आदि.

वेद से वर्तमान तक की अखंड सांस्कृतिक धारा का परीचय पू. के. का. शास्त्री प्रदर्शनी के माध्यम से.

पीने के पानी के लिए रो सिस्टम.

4 विशाल पथ संचलन 1000 घोष वादको के साथ .

प. पू. सर संघचालक श्री मोहनजी भागवत, मा. सर कार्यवाह श्री भैयाजी जोशी सहित अनेक अखिल भारतीय अधिकरिओ की पूर्ण समय उपस्थिति.

11 कार्यकर्ता शिविर – 2015 कार्यकारिणी सदस्य
12 पथ संचलन अभ्यास
4 प्रवेश द्वार
9 शिविर स्थान श्रमदान
6 निवास व्यवस्था
7 नगर रचना
5 प्रचार विभाग कार्यकर्ता

Saptrang ShortFest - All Info