गलत नीतियों का दुष्परिणाम देश का किसान भुगत रहा है – डॉ. बजरंग लाल जी

जयपुर (विसंकें). भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन जैविक खेती के नाम रहा. प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. बजरंग लाल जी ने कहा कि हिन्दुस्तान खड़ा हो गया तो जगतगुरू बनेगा, जिसे कोई रोक नहीं सकता. इसके लिए स्वस्थ व स्वाभिमानी भारत बनाना होगा. यह करके दिखाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भारतीय किसान संघ पर है.

उन्होंने कहा कि गांधीजी ने तो विकास का रास्ता गांवों से होकर जाने की बात कही थी, पर विदेशी संस्कृति में पले बढ़े नेहरू ने इस रास्ते को शहरों की ओर मोड़ दिया. इसके चलते गांवों से लोग शहरों की ओर भागने लगे हैं. हरित क्रांति का नारा देकर भारत माता के दुष्ट पुत्रों ने धरती माता को जहर रूपी शराब पिलाकर कीटनाशक व रासायनिक खाद का आदि बना दिया. बजरंग लाल जी ने कहा कि आज कृषि वैज्ञानिकों की गलत नीतियों का दुष्परिणाम देश का किसान भुगत रहा है. आमदनी घटने से किसान आत्महत्या करने लगे हैं. इसे रोकना होगा व खेती की पद्धति को बदलना होगा.

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जुगल किशोर मिश्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप चौधरी व राष्ट्रीय मंत्री मोहनी मोहन मिश्र ने कृषि उपज का लाभकारी मूल्य देने, जहर नहीं जैविक चाहिए, सब्सिडी किसान के खातों में सीधी डाली जाये, के तीन प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे. जिन पर देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण क्षेत्र से आये किसान प्रतिनिधियों ने दोपहर को अलग-अलग बैठ कर सुझाव देते हुए चर्चा की. इससे पूर्व प्रस्ताव पेश करते हुए राष्ट्रीय मंत्री मोहनी मोहन मिश्र ने देश भर से आये किसान प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि जैनेटिक मोडिफाईड (जीएम) सीड्स को देश में किसी भी हालत में प्रवेश नहीं देंगे. इसको रोकने में आन्दोलन की किसी भी सीमा तक जाने के लिए भारतीय किसान संघ तैयार है. यह बीज जहरीला पौधा तैयार कर देश के परम्परागत बीज को खत्म कर कृषि पर विदेशों का कब्जा करने का षड्यंत्र है.

राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भारतीय किसान संघ के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री का निर्वाचन भी किया. कर्नाटक के आईएन बसवे गौड़ा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयपुर के बद्रिनारायण चौधरी को सर्वसम्मती से राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री रविवार को दोपहार 1 बजे मुहाना मण्डी स्थित दतोपंथ ठेगड़ी सभागार के ग्रीन हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी योजनाओं के बारे में पत्रकारों से चर्चा करेंगे.

2

3

Saptrang ShortFest - All Info