देश में कुछ महीनों से अराजकतायुक्त माहौल बनाया जा रहा है. इसमें प्रमुख रही है दिल्ली स्थित JNU की घटना. आणंद नगर युवाओं द्वारा योजना बनाई की देश के इस निराशाजनक माहौल को बदलना चाहिए. इस अनुसंधान मे एक विशाल रैली का आयोजन किया गया.
रैली का शुभारंभ आज सुबह वीर सावरकर प्रतिमा से किया गया. जिसमे शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, उद्योगपति, व्यापारी, महिलाएँ, विभिन्न जाति बिरादरी के अग्रणी, विविध सेवाकीय संस्थाएँ शामिल हुई. रैली में हज़ारों लोगों के हाथों में भारतमाता की जय, ग़द्दारों देश छोड़ो, जनता आती है जैसे प्लेकाडॅ थे. लोगों में ग़ुस्सा और कुछ कर दिखाने का जज़्बा था. रैली का आणंद नगर मे जगह जगह पर स्वागत किया गया. संपूर्ण शांतिपूर्ण तरीक़े से निकली यह रैली कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर को इस संदर्भ मे आवेदन पत्र देकर समाप्त हुई.
आवेदन पत्र के मुख्य अंश :-
- JNU मे कुछ तत्वों ने जिस तरह भारतीय सेना के मनोबल पर आघात करते हुए कहाँ कि सेना कश्मीर की महिला पर बलात्कार कर रही है.
- JNU मे कहाँ गया हम सभी छात्र कश्मीरी लोगो के ददॅ को समझते है और उनकी आज़ादी का समथॅन करते है.
- JNU की प्रोफ़ेसर निवेदिता मेनन की अरुणाचल , मणिपुर , नागालैंड पर भारत के लश्कर का अवैध क़ब्ज़ा है उसे मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता जैसे निवेदनों का हम विरोध करते है .
- उमर ख़ालिद , अनिबॉन जैसे ग़द्दार तत्वों की देश तोड़नेवाली ज़हरीली बातों की तथा अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग ऐसी देशद्रोही घटना का बचाव करते है उनकी हम निंदा करते है.