गुजरात के कच्छ में रा. स्व. संघ के विभाग प्रचारकों का प्रशिक्षण वर्ग .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारकों का अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग आज से कच्छ (गुजरात), के मांडवी तहसील के रामपरा वेकरा गाँव में प्रारंभ हुआ. 11 नवम्बर से 15 नवम्बर, 2015 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय वर्ग में देशभर से 270 विभाग प्रचारक भाग लेंगे.

संघ की दृष्टी से भारत में 42 प्रांत है जिनके 840 जिलो को 265 विभागों में (2 से 4 जिलो का एक विभाग) विभाजित किया गया है. ऐसे विभाग का दायित्व वहन करने वाले विभाग प्रचारकों का यह प्रशिक्षण वर्ग है. इस वर्ग में पू. सरसंघचालक मा. मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी सहित सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने हेतु उपस्थित रहेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बिना किसी वेतन पूर्ण समय कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ता प्रचारक के नाम से जाने जाते है. इनके दायित्वनुसार पांच प्रमुख गट बने है. प्रतिवर्ष एक गट का अभ्यास वर्ग होता है. इस वर्ष विभाग प्रचारकों का क्रम है. विभाग प्रचारकों का ऐसा वर्ग इससे पहले 2010 में छत्तीसगढ़ के चम्पारण में हुआ था.

1

4

9

10

Saptrang ShortFest - All Info