वि.सं.केंद्र, गुजरात
दिनांक 18 अप्रैल, 2015, सोमनाथ,(गुजरात) विश्व हिन्दू परिषद के आयाम (सामाजिक समरसता विभाग) के अखिल भारतीय बैठक में उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डाॅ. प्रवीणभाई तोगडि़या ने देश भर से उपस्थित कार्यकर्ताओं को त्रिसूत्री कार्ययोजना एवं उसका एक्शन प्लान बताया।
01. छुआ छूत की मानसिकता -छुआ छूत की मानसिकता लोगों को मन से दूर करना और इसके लिए हम सब एक हो यह सिद्ध करना।
कार्ययोजना- स्थान-स्थान पर पूरे देश में गोत्र सम्मेलन करना
02. छुआ-छूत कोई भी हिन्दू व्यवहार में न करें-
कार्ययोजना- हिन्दू परिवार मित्र – एक तथाकथित सवर्ण परिवार एक अनुुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवार को मित्र बनाये। एक दूसरे के घर आना-जाना, एक दूसरे के घर खाना और एक दूसरे के सुख-दुःख में खड़ा रहना।
03. सामाजिक छुआ छूत मुक्त भारत –
कार्ययोजना- एक कुएं का पानी पीना, सबके लिए मंदिर में प्रवेश, एक साथ भोजन करना और अग्नि संस्कार भी सबका एक साथ
डाॅ0 प्रवीणभाई तोगडि़या ने आज सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना को सम्पूर्ण देश में ले जाने का प्रयास करें।