जमशेदजी फ्रामजी मदन जिन्होंने  राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला – पुण्य तिथि 28 जून 1923 

हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री को सफल और समृद्ध बनाने में बहुतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है लेकिन जमशेदजी फ्रामजी मदन की बात ही जुदा है. उन्होंने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था. 28 जून 1923 को उनका निधन हुआ.

1. उन्होंने एल्फिंस्टोन बायोस्कोप कंपनी के बैनर तले साल 1917 में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था.

2. उनकी कंपनी मदन थियेटर्स ने फिल्मों का निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और एग्जीबिशन किया और साथ ही विदेशी फिल्में आयात कीं.

3. भारत में पहला सिनेमा हॉल एल्फिंस्टोन पिक्चर पैलेस बनाने का श्रेय उन्ही को जाता है | उन्होंने 1907 में कोलकाता का एल्फिन्स्टन पिक्चर पैलेस बनवाया. दर्शको के लिए बकायदा सिनेमा हॉल में फिल्मे देखने का एक अलग ही अनूभव मिला. तम्बू या फिर मोबाइल थिएटर के बदले एक जगह बने सिनेमा हॉल की अवधारणा को लोगो ने खूब पसंद किया.

4. मदन थियेटर्स ने साल 1917 से 1937 के बीच 113 फिल्मों का निर्माण किया.

5. वे ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने साइलेंट फिल्मों के अंतिम दौर में गैर-पौराणिक और सामाजिक फिल्मों को बढ़ावा दिया.

6. साल 1931 में उनकी कंपनी के पास 126 सिनेमा ऑडिटोरियम का जिम्मा था.

Periodicals