Home
डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, सेवाधाम एव नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार ), जिला डांग, गुजरात द्वारा शूटिंग वॉलीबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमे नेहरू युवा केंद्र से श्री एस. एस. पोल, डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट के मंत्री श्री तुलसीभाई मवानी तथा ट्रस्टी श्री बलवंतभाई केवट उपस्थित रहे. इस स्पर्धा में 16 गांवो से 30 टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा को देखने बड़ी संख्या मैं आसपास के गांवो के नागरिक उपस्थित रहे.