तमिलनाडु में आर. एस. एस. के पथ संचलन को अभूतपूर्व जन समर्थन अंग्रेजों की तरह शासन चलाने का तमिलनाडु सरकार का तरीका

न्यायालय के निर्देश के बावजूद तमिलनाडु पोलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन ( Route March ) के लिए अनुमति न दिए जाने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 36,000 से अधिक स्वयं सेवकों और हित चिंतकों ने 9 नवम्बर को तमिलनाडु राज्य में गिरफ्तारियां दी.

6

तमिलनाडु राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व तरीके से राज्य के सभी जिला केन्द्रोंपर गिरफ्तारियां दी गयी. गिरफ्तारी देने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. राजा राजेंद्र चोला के राज्याभिषेक के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाये जाने वाले वर्षभर के कार्यक्रमों के प्रारम्भ में तमिलनाडु के सभी जिला केन्द्रों पर संघ ने पथ संचलन का आयोजन किया था, परन्तु 7  जिला केन्द्रों पर पोलिस से अनुमति न मिलने पर मद्रास उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दाखिल की गयी थी.  रिट की सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि तमिलनाडु पोलिस अपने विवेक से निर्धारित मार्ग से रूट मार्च निकालने और पूर्व निर्धारित स्थान पर सभा करने की अनुमति दे दें | परन्तु न्यायालय के निर्देशके बावजूद तमिलनाडु पोलिस ने संघ की वेशभूषा गणवेश में लाठी के साथ तथा घोष (Band) के साथ रूट मार्च की अनुमति नहीं दी.

2

7

4

Saptrang ShortFest - All Info