नागपुर। 27 मई, बुधवार को सायं तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के प्रतिभागीयों द्वारा नागपुर के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन निकाला गया। उल्लेखनीय है कि देश भर से 876 चयनित स्वयंसेवकों का 25 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 11 मई से प्रारम्भ हुआ था, वर्ग का समापन 4 जून सायं को होगा।
पथ संचलन का अवलोकन परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे , अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे. नंदकुमार, अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख अजीत महापात्रा, वर्ग पालक अधिकारी अरुण कुमार (अखिल भारतीयसह संपर्क प्रमुख), वर्ग सर्वाधिकारी गोविंद सिंह टांक, वर्ग कार्यवाह यशवंत भाई चौधरी ने किया.