तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का नागपुर में शुभारंभ.

नागपुर, 11 मई. रेशिमबाग परिसर नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष (25 दिवसीय) का विधिवत शुभारंभ सोमवार सुबह हो गया.

सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले जी ने तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया. वर्ग के शुभारंभ से पूर्व वर्ग सर्वाधिकारी गोविंद सिंह जी, सह सरकार्यवाह जी ने संघ संस्थापक पपू डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी, द्वितीय सरसंघचालक पपू माधव सदाशिव गोलवलकर जी की समाधी पर पुष्पांजली अर्पित की. संघ शिक्षा वर्ग के शुभारंभ अवसर पर वर्ग कार्यवाह यशवंत भाई चौधरी जी, वर्ग पालक अधिकारी एवं अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख अरुण कुमार जी भी उपस्थित थे.

25 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष में लगभग 870 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर्नाटक दक्षिण प्रांत शारीरिक प्रमुख चंद्रशेखर जागीरदार तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में वर्ग मुख्य शिक्षक हैं.

112

 

113

Periodicals