पटना (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) के पूर्व प्रचारक प्रमुख आनंद वासुदेव पुराणिक उपाख्य बाबाराव पुराणिक ने आज प्रातः राजनांदगांव में अपनी अंतिम सांस ली. बाबाराव गत दो दशक से बिहार में सक्रिय थे. बाबाराव का जन्म दिसंबर 1931 को वर्धा में हुआ था. उच्च शिक्षित बाबाराव 1965 में पूजनीय मोरोपंत पिंगले के आग्रह पर प्रचारक बने. प्रचारक बनने के पश्चात उन्होंने कई दायित्वों का निर्वहन किया. बाबाराव लंबे समय तक बिलासपुर के विभाग प्रचारक रहे. विदर्भ के प्रांत प्रचारक का दायित्व भी बखूबी से निभाया. आप दक्षिण बिहार (झारखंड और बिहार का कुछ हिस्सा) प्रांत के सह प्रांत प्रचारक बनकर 1992 में यहां आये. बाद में दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक बने. उस समय संयुक्त बिहार में दो प्रांत थे .. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार. जब बिहार के तीन प्रांत बने तो आप उत्तर बिहार (गंगा नदी के उत्तर) के प्रांत प्रचारक बनाये गये. आपने संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख का दायित्व भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. दो भाई और दो बहनों में बड़े बाबाराव गीत के तज्ञ माने जाते थे. बाबाराव का अंतिम संस्कार कल राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में किया जाएगा.