वि.सं.केंद्र, गुजरात – नेपाल में संघ द्वारा बड़े पैमाने पर चल रहे राहत व पूनर्वसन कार्य चलाया जा रहा है. जिसके अनुसंधान 1 मई, शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात द्वारा नेपाल भूकंप पीडितो के लिए निधि संग्रह किया गया. जिसमे पुरे राज्य से नागरिको का सहयोग प्राप्त हुआ.
गुजरात के सीमांत राज्य कच्छ के भुज शहर मे स्थित व्हाइट हाउस पब्लिक स्कूल के आचार्य गण द्वारा नेपाल आपदा मे सहायता के लिए बच्चो से अपील की गयी, बच्चो ने एक ही दिन मे 33,000 रुपए एकत्रित किए, बच्चो का उत्साह देख आचार्यगण ने अपने वेतन से 33,000 रुपए सहयोग दिया तथा स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चो और शिक्षक गण की उच्च भावना को देख उसमे अपना सहयोग बढाया और कुल मिलाकर व्हाइट हाउस पब्लिक स्कूल की और से रुपए 10,00,00 की राशि एकत्र हुई.
राशि तो एकत्र हो गई अब इस किसको दे ? मेनेजमेंट ने तुरंत निर्णय किया के यह राशि संध को देनी है. स्कूल के आचार्य श्री के. सी. जैन, स्कूल स्टाफ और बच्चो ने रुपये 100001 का चेक सेवा भारती – गुजरात को संघ के कच्छ विभाग सह कार्यवाह श्री नारणभाई वेलानी के माध्यम से अर्पित किया.