स्रोत: न्यूज़ भारती हिंदी
काठमांडू, मई 2 : नेपाल में आए 7.9 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में 6,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भूकंप आने के बाद सबसे पहले भारत ने अति संवेदनशीलता के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाया। अब एक सप्ताह बाद राहत और बचाव अभियानों में 962 भारतीय मदद कर रहे हैं। इस सरकार ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, भूकंप प्रभावित नेपाल में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (680), भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना (166) और अर्धसैनिक बल (116) सहित भारतीय इकाइयां काम कर रही हैं।
नेपाल में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में 28 देशों के चिकित्सा और राहत एवं बचावकर्मियों सहित कुल 3,169 लोग मदद कर रहे हैं।
इनमें भारत (962), चीन (370), पाकिस्तान (87), श्रीलंका (140), तुर्की (79), बांग्लादेश (17), इजरायल (286), नीदरलैंड (62), भूटान (62), पोलैंड (81), अमेरिका (94), जापान (98), मलेशिया (47), फ्रांस (47), स्पेन (9), कोरिया (14), सिंगापुर (106), थाईलैंड (54), बेल्जियम (42), रूस (87), नॉर्वे (37), ब्रिटेन (145), कनाडा (10), जर्मनी (52), यूएई (29), जॉर्डन (23), स्वीडन (72) और इंडोनेशिया (57) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नेपाल के इस राहत और बचाव कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 1 हजार से अधिक स्वयंसेवक और पतंजलि योगपीठ के हजारों कार्यकर्ता सक्रिय हैं। साथ ही भारतभर से अनेक संस्था व संगठन भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ प्रयत्न कर रहे हैं।