नेशनल मेडिकोझ आर्गेनाईजेशन ( NMO) तथा आरोग्य भारती द्वारा स्नेह मिलन का आयोजन

नेशनल मेडिकोझ आर्गेनाईजेशन (NMO ) तथा आरोग्य भारती द्वारा स्नेह मिलन का भुज (कच्छ, गुजरात) मे आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे डॉक्टर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया ( क्षेत्र संघचालक, पश्चिम क्षेत्र) ने डॉक्टर्स का समाज के प्रति दायित्व और उनका सामाजिक क्षेत्र मे क्या योगदान होना चाहिए इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी.

नेशनल मेडिकोझ आर्गेनाईजेशन, गुजरात के प्रमुख डॉ. कमलेशभाई उपाध्याय द्वारा “ योग एक जीवन पद्धति विषय पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया.

NMO के संगठन मंत्री डॉ. निखिलभाई चौहान द्वारा आगामी अगस्त महीने मे आयोजित साइकिल यात्रा की जानकारी दी तथा डॉ. क्रीपाल सिंह जाडेजा ने नेशनल मेडिकोझ आर्गेनाईजेशन द्वारा भुज मे आयोजित कार्यक्रमों के विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की.

DSC_9461

Saptrang ShortFest - All Info