3.8.2015
‘स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा’ के लोकहितार्थ अभिगम के साथ नेशनल मेडीकोझ आर्गेनाईजेशन (NMO), गुजरात द्वारा कच्छ से वलसाड तक 1400 कि.मी. लंबी एक राज्यव्यापी साइकिल रैली का आयोजन किया गया. आज प्रातः 6 बजे साइकिल रैली को रवाना किया गया. 35 साइकिल सवारों की यह रैली 3 अगस्त से 11 सितम्बर तक कुल 41 दिन मे पूर्ण होगी. रैली का मुख्य उदेश्य लोगो मे स्वास्थ संबंधी जागरूकता लाना है.
इस संबंध मे जानकारी देते हुए NMO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भरतभाई अमीन ने बताया कि आज के युग मे फ़ास्ट जीवनशैली मे लोग व्यायाम से दूर हुए है. परिणामस्वरुप अनेक रोग बढे है. साथ ही साथ वाहनों के अधिक उपयोग के कारण वातावरण भी प्रदूषित होता है. इस समस्या के निवारण के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस रैली का आयोजन किया गया है.
डॉ. भरतभाई ने कहाँ कि भुज (कच्छ) से वलसाड तक के मार्ग पर जहाँ जहाँ यह रैली विराम करेगी वहाँ पर स्थानिक निवासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा जिसमे मधुप्रमेह और व्यसन मुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
उन्होंने कहाँ कि डॉक्टर्स को अपनी आय का 10% सामाजिक कार्यो मे खर्च करने का आह्वान किया. उन्होंने प्रतिवर्ष NMO द्वारा उत्तरपूर्व भारत के सेवन सिस्टर्स नाम से प्रचलित राज्यों मे किये जा रहे सेवाकार्यो की जानकारी दी.
उन्होंने कहाँ कि देश से आतंकवाद को दूर करने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे केवल पुलिस और सैनिको पर निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा, हमे स्वयं वहां सेवा करने जाना पड़ेगा.
साइकिल रैली के मुख्य व्यवस्थापक डॉ. त्रिपाठी ने कहाँ कि साइकिलिंग द्वारा मधुप्रमेह (Diabetes) को अलविदा कहा जा सकता है. इससे पहले कल रविवार को भुज नगर मे लोकजागृती के लिए 14 कि.मी. साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या मे स्थानिक लोगो ने भाग लिया.
इस अवसर पर NMO के गुजरात प्रांत अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुर्मी, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांतभाई ठक्कर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.