पिछले वर्ष में सवा लाख नागरिकों ने संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की – डॉ. मनमोहन वैद्य

9-3-2018

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 2018 नागपुर

नागपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने कहा कि पिछले वर्ष सवा लाख से अधिक नागरिकों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की. नवयुवक अधिकाधिक संख्या में संघ से जुड़ने के इच्छुक हैं. डॉ. वैद्य जी ने रेशिम बाग स्थित कार्यालय परिसर में 9 मार्च से आरंभ हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति से लगाव रखने वाले और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक युवक संघ से जुड़ना चाहते हैं. इनमें IT तथा अन्य शाखाओं के शिक्षित युवकों की संख्या बहुत अधिक है. श्रीगुरुजी जन्मशताब्दी वर्ष में संघ द्वारा सामाजिक भेदभाव नष्ट करने हेतु आरंभ की गई सामाजिक सद्भाव बैठकों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

विविध क्षेत्र में काम करने वाले संघ के 1500 कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा है. समाजसेवा, आरोग्य, शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रो में चल रहे संघ के कार्य की बैठक में समीक्षा की जाएगी तथा इन क्षेत्रों के कार्य को और अधिक प्रभावी एवम विस्तारित करने की योजना बनाई जाएगी. साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा आगामी तीन वर्षों के लिये सरकार्यवाह के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी होगी.

बैठक के अंतिम दिन संघ की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. पत्रकार वार्ता में अ.भा. सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार जी भी उपस्थित थे.

#RSSABPS

Saptrang ShortFest - All Info