पुष्कर (राजस्थान ) में अखिल भारतीय समन्वय बैठक प्रारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की त्रिदिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक पवित्र नगरी पुष्कर में आज 7 सितंबर प्रात: से प्रारंभ होकर 9 सितंबर सायं तक रहेगी. इस बैठक में सरसंघचालक मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं समाज जीवन में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 35 से अधिक संगठनों के अखिल भारतीय स्तर के लगभग 200 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.

अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कार्य करते हुए आने वाले अनुभवों एवं आंकलनों का परस्पर आदान-प्रदान, राष्ट्रीय महत्व के समसामायिक विषयों पर चर्चा ही इस बैठक का हेतू है. सभी संगठन स्वायत हैं एवं सबकी अपनी-अपनी निर्णय की पद्धति है. इस बैठक में कोई प्रस्ताव भी पारित नहीं होगा.

9 सितंबर दोपहर को पत्रकार वार्ता में बैठक के सभी विषयों की जानकारी एवं अन्य प्रश्नों के उत्तर सह सरकार्यवाह दतात्रेय होसबले जी देंगे.

2

Saptrang ShortFest - All Info