गुजरात (विसंकें).
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक दिनांक 15 जुलाई से 17 जुलाई तक गुजरात के सोमनाथ में आयोजित की गई है. इस बैठक में प.पू. सरसंघचालक मा. श्री मोहन भागवतजी, सरकार्यवाह श्री भय्याजी जोशी, सभी सह सरकार्यवाह, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्यगण, क्षेत्र प्रचारको , प्रांत प्रचारको, सह प्रांत प्रचारको सहित विविध संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे.
इस बैठक के अनुसंधान में दिनांक 12 जुलाई से 17 जुलाई तक मा. श्री मोहन भागवतजी तथा श्री भय्याजी जोशी सोमनाथ में उपस्थित रहेंगे. 12 जुलाई को मा. श्री मोहन भागवतजी.सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना में सहभागी होंगे. श्री भय्याजी जोशी सामाजिक सदभाव बैठक में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे.
प्रतिवर्ष प्रांत प्रचारक बैठक का आयोजन जुलाई मास में किया जाता है. जिसमे संगठनात्मक विषयों पर चर्चा तथा विचार विनिमय किया जाता है.