भारतवंशी छात्रा को महंगा पड़ा मेहंदी लगाना
पोर्ट ऑफ स्पेन : त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतवंशी सात वर्षीय छात्रा चेल्सिया बालगोबिन को कक्षा में इसलिए घुसने नहीं दिया गया, क्योंकि उसने हाथों में मेहंदी लगा रखी थी। उसके हाथों से मेहंदी का रंग छूटने तक उसे स्कूल आने की अनुमति नहीं है। कैरीबियाई देश के शिक्षा मंत्री टीम गोपीसिंह ने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनका मंत्रालय शिक्षा अधिनियम के तहत इस मुद्दे पर नियमों को देख रहा है।
भारतवंशी मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्य शिक्षा अधिकारी आगामी कुछ दिनों में मुझे एक रिपोर्ट सौपेंगे, जिसके बाद मैं कोई बयान दूँगा।’’