राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत का महाविद्यालयीन (collegian) विभाग का संघ शिक्षा वर्ग – प्रथम वर्ष दिनांक 25 जनवरी 2016 को संपन्न हुआ. इस वर्ग में गुजरात के 21 जिलो से 87 शिक्षार्थियो ने भाग लिया. वर्ग में शारीरिक बौद्धिक अभ्यासक्रम के अलावा आपदा प्रबंधन, प्रथमोपचार, संस्कार केंद्र का संचालन, सामाजिक समरसता, वैदिक गणित, संस्कृत संभाषण आदि विषयो का बौद्धिक ज्ञान दिया गया. वर्ग के समारोप सत्र में श्री मेहुल भाई पटेल ( अधिवक्ता) अतिथि विशेष के रूप में तथा मुख्य वक्ता श्री सुनील भाई महेता ( क्षेत्र कार्यवाह, पश्चिम क्षेत्र) ने शिक्षार्थियो का मार्गदर्शन किया.