रा. स्व. संघ, गुजरात प्रांत कार्यालय ” डॉ. हेडगेवार भवन ” का पुनः निर्माण कार्य का भूमिपूजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत कार्यालय ” डॉ. हेडगेवार भवन ” का पुनः निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज कर्णावती महानगर मे डॉ. जयंतिभाई भाड़ेसिया (मा.संघचालक जी, पश्चिम क्षेत्र ) द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ.

इस अवसर पर आयोजित पूजा विधि मे डॉ. जयंतिभाई भाड़ेसिया परिवार सहित उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ मे श्री महेशभाई परीख (मा. संघचालकजी, कर्णावती महानगर) द्वारा डॉ. हेगडेवार स्मारक समिति कर परिचय कराया गया. श्री हितेंद्रभाई मोजिद्रा (सह प्रचार प्रमुख, गुजरात प्रांत)  के द्वारा भवन निर्माण के विषय मे जानकारी दी गई. समग्र कार्यक्रम का संचालन श्री हरेशभाई ठक्कर (संपर्क प्रमुख, गुजरात प्रांत) द्वारा किया गया.

इस अवसर पर डॉ. अशोकराव जी कुकडे (पूर्व मा. संघचालकजी, पश्चिम क्षेत्र), श्री सुनील भाई मेहता (पश्चिम क्षेत्र कार्यवाह), श्री अमृतभाई कड़ीवाला (पूर्व मा. संघचालकजी, गुजरात प्रांत),  श्री मुकेश भाई मलकान (मा. संघचालकजी, गुजारत प्रांत), पूर्व संसदसभ्य श्री सुरेंद्रभाई पटेल, कर्णावती महानगर के मेयर श्री गौतमभाई शाह, स्टैंडिंग कमिटी चैयरमेन श्री प्रवीण भाई पटेल सहित अनेक महानुभाव एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

2

3

4

5

6

Saptrang ShortFest - All Info