राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ पंजाब के सह संघचालक ब्रिगेडियर (से.नि.) श्री जगदीश गगनेजा को शनिवार को देर शाम दो अज्ञात लोगो ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में दिन दहाड़े गोली मारे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल श्री जगदीश गगनेजा की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है। एक निजी अस्पताल में रात दो बजे के बाद तक आपरेशन चलता रहा । इस दौरान 2 गोलियां निकाल दी गई है, लेकिन एक गोली अभी भी उनके पेट में ही फंसी हुई है.