जबलपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख एवं वर्तमान में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में कहा जाता कि वे साधारण-से-साधारण दिखते हैं, परंतु असाधारण कर्तृव के धनी हैं. समय के पाबन्द, अपने ध्येय और अपनी जिम्मेवारी को निरंतर निभाते समय ऊर्जावान और संयमित रहते.
चरैवेति-चरैवेति से जीते हुए आज जब हम एक जिम्मेवारी में समय की कमतरता बताते हैं तो वहीं लक्ष्मणराव जैसे अधिकारी एक साथ कई जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे थे. उनकाआकस्मिक देहांत हो गया है.
आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. वे आज सुबह नागपुर से छिन्दवाड़ा आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बोर गांव (सौंसर) के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार दो अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए, जिनका इलाज नागपुर में चल रहा है. लक्ष्मण राव जी का अंतिम संस्कार नागपुर में सम्पन्न होगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे.