“वंदेमातरम” भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम.

भारतीय सिंधु सभा सिंधी समाज का राष्ट्रीय संगठन हैं. गुजरात प्रान्त में गत 7 वर्षो से “वंदेमातरम” के नाम से देशभक्ति के गीतों पर नृत्य एवं सिंधी लग्न गीत जिसको लाडा कहते हैं. इन दोनों विषयो पर स्पर्धा का आयोजन किया जाता हैं. इस वर्ष यह स्पर्धा राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के अहमदाबाद में गत 11 जनवरी को आयोजित की गई. जिसमे महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात ने भाग लिया.

2

सभी राज्यों ने अपने अपने राज्य में यह स्पर्धा रखी और उसमे से प्रथम व् द्वित्य क्रम पर आये प्रतिस्पर्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा ​का आयोजन किया गया  . जिसमे 300 स्पर्धकों ने भाग लिया. गुजरात के महामहिम राजयपाल श्री ओमप्रकाश कोहली जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

राष्ट्रभक्ति के गीतों में प्रथम स्थान गुजारत के पालनपुर से दीपिका ग्रुप, द्वित्य स्थान आदिपुर, गुजरात की टीम तथा तृतीय स्थान पर अजमेर की  टीम रही. उसी प्रकार सिंधी लग्न गीत (लाडो) में प्रथम स्थान ​छत्तीसगढ़ के रायपुर की टीम, द्वित्य स्थान ​अजमेर की टीम तथा तृतीय स्थान पर कोडिनार, ​गुजरात की टीम रही.

4

6

5

3

​ ​

Saptrang ShortFest - All Info