वि. सं. केंद्र, गुजरात 18.09.2015
गुजरात प्रांत रा. स्व.संघ की ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘विचार भारती’ के कार्यालय का नए भवन मे प्रवेश आज अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य द्वारा दीप प्रागट्य एवं संस्कृत श्लोकों के साथ संपन्न हुआ.
कर्णावती महानगर स्थित नए भवन के प्रवेश कार्यक्रम मे डॉ. अमृत भाई कड़ीवाला (न्यासी, डॉ हेडगेवार स्मारक समिति, गुजरात), श्री प्रवीण भाई ओतिया (राष्ट्रीय सेवाभारती- पश्चिम एवं उत्तर क्षेत्र संयोजक), “विचार भारती” पत्रिका के संपादक चंद्रकांतभाई दवे, गुजरात प्रांत प्रचारक श्री चिंतनभाई उपाध्याय सहित संघ अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तहत “डॉ हेडगेवार स्मारक समिति ट्रस्ट” के मार्ग दर्शन में पिछले 24 वर्षों से “विचार भारती” जागरण पत्रिका प्रकाशित की जा रही है. गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रिय विचारों के प्रचार प्रसार द्वारा जन जागरण के लिए 12,500 से ज्यादा गावों तक पहुँची “विचार भारती” पत्रिका गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय है.