श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सूचित प्रतिकृति बनाने वाले श्रीमान चंद्रकातभाई सोमपुरा का अभिवादन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह मा. भैयाजी जोषी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सूचित प्रतिकृति बनाने वाले श्रीमान चंद्रकातभाई सोमपुरा के घर जाकर उनका अभिवादन किया और स्वयं अपने हाथों से सबका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर गुजरात प्रांत प्रचारक श्री चिंतनभाई उपाध्याय तथा वरिष्ठ प्रचारक श्री मुकुंदरावजी भी उपस्थित रहे.

2

3

4

Saptrang ShortFest - All Info