श्री सीताराम केदिलाय ने 836 दिन की यात्रा पूरी कर गोरक्ष (गोरखपुर) प्रवेश किया।

9 अगस्त, 2012 को कन्याकुमारी से भारत परिक्रमा यात्रा पर निकले श्री सीताराम केदिलाय ने 836 दिन में  लगभग 9,300 कि.मी. की यात्रा पुरी कर  23 नवम्बर को गोरक्ष (गोरखपुर) प्रवेश किया। जहां ग्रामवासिओ ने उनका भक्ति पूर्वक स्वागत किया। गांव में श्री केदिलाय जी रात्रि निवास करते है. वहाँ के युवाओ से वार्तालाप करते है तथा गांव के मंदिर मैं सामूहिक प्रार्थना करते है. दूसरे दिन प्रातः अगले गांव के लिए उनकी पद यात्रा प्रारंभ हो जाती हैं.ग्राम राज्य – राम राज्य के ध्येय के साथ निकले श्री सीताराम जी प्रतिदिन 10 कि.मी. का प्रवास करते है. श्री सीताराम जी 5 वर्ष में 15,000 कि.मी. की भारत परिक्रमा यात्रा के संकल्प के साथ निकले हैं.

2

3

4

Saptrang ShortFest - All Info