संगठन चलाने के लिए भी श्री गणेशजी के गुण अति आवश्यक है. – डॉ. मोहनराव भागवतजी

11.09. 2016, vsk-gujarat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पू. सरसंघचालक मा. डॉ. मोहनराव भागवतजी आज गुजरात के वड़ोदरा शहर मे अकोटा स्थित जैन देरासर मे जैन मुनि पू. विजय रत्नसुंदर सुरीश्वरजी महाराज से सौजन्य मुलाकात की. डॉ. मोहनजी ने पू. विजय रत्नसुंदर सुरीश्वरजी महाराज के सानिंध्य मे 45 मिनिट तक रहे.

तत्पश्चात पू. सरसंघचालकजी ने श्रीमंत SVCP TRUST  द्वारा आयोजित श्री गणपति पूजा मे भाग लिया. इस कार्यक्रम मे केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पारिकर भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर अपने उद्भोधन में मा. डॉ. मोहनराव भाग्वातजी ने कहाँ कि श्री गणेश विघ्नहर्ता है. प्रत्येक शुभकार्य का प्रारंभ श्री गणेशजी की पूजा से ही होता है. भारत को परमवैभव पर ले जाने के लिए गणेशजी के गुणों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. जैसे के दूरदृष्टी रखनी, बड़े कान यानि सबकुछ सुनना और बड़ा पेट यानि सब बाते संग्रह करनी. संगठन चलाने के लिए भी श्री गणेशजी के ये गुण अति आवश्यक है.

img-20160911-wa0009

1

2

3

 

Saptrang ShortFest - All Info