संघ एवं समस्त देशवासीओ का स्वप्न है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने – डॉ. जयंतिभाई भाड़ेसिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात द्वारा दिनांक 22 मार्च को कर्णावती में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुये डॉ. जयंतिभाई भाड़ेसिया (पश्चिम क्षेत्र संघचालक, रा.स्व.संघ) ने कहाँ कि 19, 20, 21 मार्च, 2017 को कोयम्बटूर (तमिलनाडू) में रा.स्व.संघ की प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया. प्रतिनिधि सभा के प्रारंभ में मा. सरकार्यवाह श्री भय्याजी जोशी द्वारा वार्षिक वृतांत प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद विभिन्न राज्यों में गत 6 माह में दिवंगत महानुभावो जिसमे गुजरात से श्री प्रवीणभाई मणियार (पूर्व कार्यवाह, रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत) तथा सुप्रसिद्ध हास्य लेखक श्री तारक मेहता को श्रधांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर प्राकृतिक आपदाओ में, आतंकवादी घटनाओं के शिकार बने सर्वसामान्य नागरिको के समस्त परिवार-जनों के प्रति अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहाँ कि  ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें। उन्हें हम हमारी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

संघकार्य की स्थिती के विषय मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान मे देशभर मे 36,729 स्थानों पर 57,896 दैनिक शाखायें, 14,896 साप्ताहिक मिलन तथा 7,574 संघ मंडल कार्यरत है. गत मार्च के बाद आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में 45,896 स्थानों से 1,30,277 स्वयंसेवक सहभागी हुए. देशभर में संघ द्वारा 1,27,000 सेवा प्रकल्प चलाये जाते है.

गुजरात में वर्तमान में 1,391 दैनिक शाखायें, 786 साप्ताहिक मिलन तथा 481 संघ मंडल कार्यरत है. इसके अलावा गुजरात मे संघ के द्वारा 1,945 सेवाकीय प्रकल्प चलाये जाते है. गतवर्ष गुजरात के 211 स्थानों पर सामाजिक सदभाव बैठक का आयोजन किया गया. वनवासी क्षेत्र में 4 विशाल हिन्दू संमेलन किये गए जिनमे वांसदा में 70000, झालोद में 29600, डेडियापाड़ा में 18000 तथा क्वाट में 6000 वनवासी भाई-बहन सहभागी हुए. प्रतिनिधि सभा में अंतिम दिन पू. माता अमृतानंदमयी ने उपस्थित रहकर स्वयंसेवको को आशीर्वाद प्रदान किये.

प्रतिनिधि सभा द्वारा पश्चिम बंगाल में जेहादी के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया. गत वर्षो में पश्चिम बंगाल में जेहादी हिंसा में वृद्धी हुई है. हिन्दुओ की हत्या, हिंसक हमले जैसी घटनाये बार बार घट रही है. भारत विभाजन के समय जिन क्षेत्रों में हिन्दू जनसँख्या बहुसंख्यक थी वहां बांग्लादेश से निरंतर घुसणखोरी के कारण हिन्दूओ का बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है. जिसके लिए स्थानिक सरकार की  मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति भी उत्तरदायी है. डॉ. भाड़ेसिया ने बताया कि केरल में मार्क्सवादी हिंसा के विरोध में देशभर में 583 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहाँ कि गुजरात में शबरी कुम्भ के पश्चात धर्मांतरण की घटनाओ में कमी आई है. राममंदिर संबंधित प्रश्न के उत्तर में डॉ. भाड़ेसिया ने कहाँ कि रा.स्व.संघ सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या राम मंदिर के संबंध में किये गये सुचन का स्वागत करता है. संत समाज, सभी पक्षकार तथा संसद को मिलकर यह कार्य करना चाहिए. संघ एवं समस्त देशवासीओ का स्वप्न है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने.

पत्रकार परिषद के अंत में श्री हितेंद्रभाई मोजिद्रा (सह प्रचार प्रमुख, रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत) द्वारा सभी का आभार  व्यक्त किया गया. श्री हर्षभाई शाह (सह प्रचार प्रमुख, रा.स्व.संघ, कर्णावती महानगर) द्वारा पत्रकार परिषद का संचालन किया गया.

1

3

5

#RSSABPS2017  #rss  #vskgujarat.com

Saptrang ShortFest - All Info