राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्व कच्छ जिले द्वारा स्वयंसेवको का विराट संगम 1.1.2017, रविवार को गांधीधाम तहसील के शिनॉय गाँव मे आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गांधीधाम गुरुद्वारा के ग्रंथि साहेब एवं संघ के वरिष्ठ अधिकारियो ने दिप प्रागट्य कर किया. विराट संगम के परिसर का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर रखा गया था. संगम के अंतर्गत विविध सत्रों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
समापन समारोह मे श्री सुनीलभाई महेता (पश्चिम क्षेत्र कार्यवाह, रा.स्व.संघ) ने कहाँ कि संघ ने समाज को जोड़ने का जो कार्य प्रारंभ किया उसको आज 90 वर्ष पूर्ण हुयें है. 1925 में डॉ. हेगड़ेवारजी ने नागपुर में संघ की स्थापना की. आजकल लोग संचार माध्यमों से संघ को जानने का प्रयत्न करते है लेकिन वास्तव में यदि संघ को जानना है तो शाखा मे आओ.
उन्होंने कहाँ कि संघ का उदेश्य चारित्र्यवान व्यक्तित्व निर्माण करना है.” इस अवसर पर पूर्व कच्छ जिला संघचालकजी श्री गोविंदभाई पाटीदार तथा पूर्व कच्छ जिला कार्यवाह श्री दामजीभाई जाटिया मंच पर उपस्थित रहे. विराट संगम में पूर्व कच्छ के 280 गाँव से 3700 स्वयंसेवक उपस्थित रहे.