संघ का कार्य किसी का विरोध नहीं परन्तु राष्ट्रभक्त नागरिको का निर्माण करना है – श्री किशोर भाई मुंगलपरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत (दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात विभाग) के प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग, प्रकट समारोप कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के हिम्मत नगर में किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में श्री मनहरभाई पटेल (संयोजक, श्री गायत्री शक्ति पीठ अहमदाबाद तथा बायड) ने उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री किशोर भाई मुंगलपरा (सहकार्यवाह, रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत) ने अपने उद्बोधन में कहाँ कि संघ को ओर राष्ट्र प्रेम जगाने वाली संस्था के बदले मुस्लिम विरोधी शक्ति के रूप में दिखाने का सुनियोजित प्रयास किया गया है. संघ का कार्य किसी का विरोध नहीं परन्तु राष्ट्रभक्त नागरिको का निर्माण करना है.

जम्मू कश्मीर की समस्या को भी राजनैतिक समस्या के रूप में देखा जा रहा है. वास्तव में वह विदेश प्रेरित सीमापर का आतंकवाद है. श्री किशोरभाई ने कहाँ कि सामाजिक जीवन में समाज उपयोगी नीतियों की रचना, प्रशासनिक  तंत्र नीति अनुसार कार्य करे और समाज भी एकरस, समरस और संगठित हो कर सदभाव पूर्ण सहयोग करे.

तीनो एक दिशा में सूत्रबद्ध, परस्पर संवेदनशील बनकर चलेगे तो ही राष्ट्रद्रोही, समाजद्रोही शक्तिओ का पराभव होगा.

इस वर्ग में 286 स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

2

4

Saptrang ShortFest - All Info