राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई. रंग को लेकर भैयाजी जोशी ने कहा कि इसके चुनने के पीछे कोई कारण नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि केवल निकर की संघ की पहचान नहीं है.
संघ के सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने हम समय के अनुसार फैसले लेते हैं. साल 1925 में संघ की स्थापना के बाद से खाकी निकर संगठन की पहचान रहा है. शुरू में 1940 तक संघ के गणवेश में खाकी कमीज और निकर होते थे और बाद में सफेद कमीज इसमें शामिल हो गयी.
जोशी ने इसे बड़ा बदलाव बताते हुए कहा, ‘आज के सामाजिक जीवन में पैंट नियमित रूप से शामिल है और इसी को देखते हुए हमने हमारा फैसला किया.’ संघ पदाधिकारी ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा, ‘हमने भूरे रंग पर फैसला किया जिसकी कोई विशेष वजह नहीं है बल्कि यह आराम से उपलब्ध है और अच्छा दिखाई देता है.’