सक्षम द्वारा पुरे देश में अंधत्व मुक्ति अभियान चलाया जायेगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से विकलांगता के क्षेत्र में कार्यरत सक्षम (समदृष्टि, क्षमता, विकास और अनुसंधान मंडल) द्वारा दिनांक 10 जनवरी, रविवार को संतराम मंदिर, नडियाद में गुजरात प्रांत का प्रथम अधिवेशन आयोजित किया गया.

इस अधिवेशन में सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री शुकुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहाँ कि देश की 2011 की जनगणना के अनुसार समग्र भारत में 2.77% यानि के 3 करोड़ लोग विकलांगता ग्रस्त है. इस प्रकार कहाँ जा सकता है कि 3 करोड़ परिवार विकलांगता से पीड़ित है. इसमें भी 1% विकलांगता अंधत्व की है जिसमे 20 लाख व्यक्ति कोर्निया अंधत्व से पीड़ित है. सक्षम द्वारा समग्र भारत में वर्ष 2016 से 2018 तक कोर्निया अंधत्व मुक्त अभियान चलाया जायेगा. जिसके अंतर्गत ग्राम्य कक्षा तक कोर्निया अंधत्व से पीड़ित व्यक्तियों को कोर्निया प्राप्त कराने में सहयोग किया जायेगा. श्री शुकुमार जी ने सभी कार्यकर्ताओ से इस कार्य में सहयोग देने का आहावन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजित सिंह शेखावत (चार्टर्ड अकाउंटेंट) ने की. प. पू. श्री गणेशदासजी महाराज (संतश्री, श्री संतराम मंदिर, उमरेठ) की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम के मुख्य मेहमान की रूप में श्री पंकजभाई देसाई ( मुख्य दंडक, गुजरात विधानसभा) तथा श्री देवुसिंह चौहान (सांसद, खेडा क्षेत्र) उपस्थित रहे .

2

3

4

5


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *