समान धर्मी संगठन अनुभव एवं निरीक्षण साँझा करने हेतु एकत्र आते हैं – अरुण कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संघ के स्वयंसेवक 35 विभिन्न संगठनों के माध्यम से समाज जीवन के अनेक क्षेत्रों में सक्रिय हैं. समाज जीवन के एक ही क्षेत्र में सक्रिय ऐसे समान धर्मी संगठन अपने क्षेत्र में चल रहे कार्य, अनुभव एवं निरीक्षण साँझा करने हेतु एकत्र आते हैं. इसलिए उनके शिक्षा, आर्थिक, सेवा, सामाजिक तथा वैचारिक क्षेत्र ऐसे समूह बनाए गए हैं, जिससे आपस में अधिक विस्तारपूर्वक चर्चा हो सके.

ऐसी बैठकें 2007 से प्रतिवर्ष हो रही हैं. इस वर्ष इन में से कुछ समूहों की बैठकें 28 से 31 मई 2018 के बीच दिल्ली में हो रही हैं. ये समन्वय बैठक नहीं है और ना ही यह कोई निर्णय लेने वाली बैठक है. केवल प्रयोग, अनुभव एवं निरीक्षण साँझा करने के लिए ये बैठकें होती हैं.

अरुण कुमार

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Saptrang ShortFest - All Info