शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निवास स्थान जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसी देश की बड़ी शख्सियत भी मौजूद थे। इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की भारत रत्न अटल जी का कद कितना ऊंचा है।
राष्ट्रपति प्रोटोकोल तोड़कर सम्मान देने के लिए खुद वाजपेयी के घर गए। इस मौके पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, मुफ्ती मोहम्मद सईद, शरद यादव, चन्द्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर मौजूद रहे।
अटल को सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लोग खुशकिस्मत हैं कि मां भारती के लाड़ले अटल विहारी वाजपेयी को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। वाजपेयी पल-पल देश के लिए सोचते रहे। मेरे जैसे करोडों कार्यकर्ताओं के लिए वाजपेयी प्रेरणा हैं, जो सदा हमें ऊर्जा देते रहेंगे। मैं राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यहां आने के लिए समय निकाला।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने समारोह के बाद कहा, ‘वाजपेयी जी देश के सबसे पुराने नेताओं में से एक रहे हैं। राजनीति में उनका कार्यकाल बहुत ज्यादा रहा है। अपनी क्षमता से उन्होंने विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। वाजपेयी जी ने देश को आगे बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान दिया है।’