सामाजिक समरसता मंच – गुजरात द्वारा सर्वज्ञातिय लघु रूद्र यज्ञ

सामाजिक समरसता मंच-गुजरात द्वारा महा शिवरात्री के पवित्र अवसर पर गुजरात के छत्राल(जिला-गांधीनगर) मे सर्वज्ञातिय लघु रूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया. इस लघु रूद्र यज्ञ की विशेषता यह रही कि इसमें समाज के सभी वर्गों से 13 दंपतियों ने भाग लिया.

पू. श्री फुलशंकर शास्त्री जी ( पंचदेव मंदिर, गांधीनगर) तथा सहयोगी शास्त्रियो ने इस अवसर पर मार्गदर्शन दिया तथा शास्त्रोक्त विधि विधान कराया. इस अवसर पर किसी ज्ञाति जाति का भेदभाव न रखते हुए समरसता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया.

यज्ञ के अंत मे सभी ने समूह आरती की. इस अवसर पर समूह भोजन का आयोजन भी किया गया. इस पवित्र कार्य में छ्त्राल गाँव के सभी ग्रामजन उत्साहपूर्वक सहभागी हुए.

111

112

114

Saptrang ShortFest - All Info