कर्णावती महानगर के ज्ञानदा गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा 11 और 12 की छात्राओ द्वारा रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर सियाचेन तथा पूर्वोत्तर सीमा पर तैनात सैनिको के लिए राखी तथा पत्र भेजा. 300 छात्राओ द्वारा लिखे गए पत्र एवं राखी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नारणपूरा भाग, कर्णावती महानगर के स्वयंसेवको द्वारा सैनिक भाइयो तक पहुचाने की व्यवस्था की गई है.