सुरक्षित हिन्दू, समृद्ध हिन्दू और सम्मानयुक्त हिंदू समाज हमारा लक्ष्य – डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया

वि. सं. केंद्र – गुजरात 26.04.2015

हिन्दू हेल्प लाइन (विश्व हिन्दू परिषद) के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुजरात के कर्णावती महानगर में दि.25 . 4 . 2015 को “चतुर्थ वर्षपूर्ति समारोह” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेडमिंटन गुरु श्री पुल्लेला गोपीचंद, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राम कृपाल पाठक और डॉ. राम अवध रामजी को हिन्दू रत्न पुरस्कार से सन्मानित किया गया. इसके अलावा इस वर्ष से नया प्रतो कृषि पुरस्कार गुजरात के लिंबडी ग्राम के कृषक श्री धनजी भाई चावड़ा को दिया गया. हिन्दू हेल्प लाइन द्वारा समाज उपयोगी और देश का सम्मान बढ़ाने वाले व्यक्तियों/ संस्थाओ को प्रतिवर्ष हिन्दू रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

कार्यक्रम के प्रारंभ मे नेपाल व् भारत मे आये भूकंप मे दिवंगत लोगो को श्रधांजलि अर्पित की गई. तत्पश्चात अपने उद्भोधन में श्री प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहाँ कि “ हर हिन्दू को आपदा में मदद मिलना महत्व का है. कोई भी हिन्दू संकट के समय तुरंत मदद न मिलने से त्रस्त, दुखी हो यह उचित नहीं है. इसीलिए प्रवास, आरोग्य, कानून, प्राकृतिक आपदा आदि मे हिन्दुओ को मदद हेतु 24 घंटे मदद की अखिल भारतीय व्यवस्था है – हिन्दू हेल्प लाइन”. आरंभ से अब तक 1.5 लाख हिन्दुओ को मदद दी जा चुकी है, देशभर मे हिन्दू हेल्प लाइन के 1,20,000 स्वयंसेवक मदद हेतु तत्पर रहते है.

डॉ. तोगड़िया ने कहाँ कि इस वर्ष के हिन्दू रत्न गोपीचंद जी, डॉ. पाठक और डॉ. राम जी ने अपने अपने क्षेत्रो में देश के लिए विशेष कार्य किये है. अतुलनीय वैश्विक यश में भी अपने पैर जमीन पर रखकर भारत की परम्पराओ के प्रति सम्मान रखते हुए योग, सूर्यनमस्कार करना और करवाया प्राचीन भारतीय साहित्य एवं ज्ञान इन का जतन करने मे सराहनीय योगदान, गौमाता की सेवा इन सभी से गोपीचंद जी का व्यक्तित्व अनुकरणीय हुआ है. बेडमिंटन का कौशल्य बच्चो में प्रसारित कर रहे है. कृषि विज्ञान और अग्निहोत्र, पंचांग, पञ्च महाभूत कि शक्ति इनका उपयोजित समन्वय कर डॉ. पाठकजी ने अनेक खेतो में सोने जैसा करने में हजारो किसानो का उद्भोधन किया है. डॉ. राम जी सेंद्रिय खेती सिखाकर हजारो किसानो का जीवन बदल दिया है. इन महनीयो को हिन्दू रत्न पुरस्कार दे पाना हमारा सौभाग्य है.

इस वर्ष से नया प्रतो कृषि रत्न पुरस्कार देहात के किसान परिवार को दिया जायेगा. गुजरात के गाँव लिमडी के श्री धनजीभाई चावड़ा परिवार गोमय और गोमूत्र का खाद और कीटनाशक उपयोग कर अपने छोटे से खेत मे भी अधिक अच्छा उत्पादन ले रहा है.

अंत में डॉ. तोगड़िया ने कहाँ के हम आधुनिकता के अच्छे तत्व लेकर अपनी परंपरा का सम्मान करते हुए पुनः भारत को और समृद्ध बनाने का मिलकर प्रयास करे. सुरक्षित हिन्दू, समृद्ध हिन्दू और सम्मानयुक्त हिंदू समाज बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद प्रयत्नशील है.

इस अवसर पर हिन्दू हेल्प लाइन के अध्यक्ष श्री रणजीत जी नाथू, वि.हि.प. के श्री विजय रेड्डी जी, श्री रणछोड़भाई भरवाड, श्री कौशिक भाई महेता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

2

 

3

Periodicals