सुरेश भय्या जी जोशी तीसरे कार्यकाल के लिये सर्वसम्मति से सरकार्यवाह चुने गए

नागपुर. नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दूसरे दिन सुरेश भय्या जी जोशी को तीसरे कार्यकाल के लिये सर्वसम्मति के साथ सरकार्यवाह चुना गया. बैठक के दूसरे दिन यानि शनिवार को सरकार्यवाह के चुनाव की प्रक्रिया शाम करीब सवा चार बजे पूरी हुई, जिसमें सर्वसम्मित के साथ उनका चुनाव हुआ. भय्या जी जोशी अगले तीन साल (2015 से मार्च 2018 तक) के लिये सरकार्यवाह का पद संभालेंगे. भय्या जी जोशी को संगठन कौशल का धनी माना जाता है, और पिछले तीन साल के दौरान संगठन को इसका लाभ भी मिला है. सरकार्यवाह के चुनाव के पश्चात मीडिया द्वारा बेमतलब खड़ी की गई चर्चाओं पर भी विराम लग गया है.

सुरेश भय्या जी जोशी मार्च 2009 से सरकार्यवाह के पद पर हैं, डॉ मोहन भागवत जी के सरसंघचालक बनने के पश्चात भय्या जी जोशी ने जिम्मेवारी संभाली थी. उनका पहला कार्यकाल 2009 से 2012 तथा दूसरा कार्यकाल 2012 से 2015 तक रहा. अब अगले तीन साल के लिये दायित्व संभालेंगे.

सरकार्यवाह का दायित्व मिलने से पूर्व भय्या जी जोशी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सहित अन्य दायित्व संभाल चुके हैं.

Saptrang ShortFest - All Info