सूरत (गुजरात) पुस्तक मेले में संघ साहित्य की तरफ लोगो ने दिखायी दिलचस्पी.

31 जनवरी, गुजरात – सूरत महानगर पालिका के द्वारा आयोजित 15वां स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (प्रचार विभाग) सूरत की ओर से प्रायोजित स्टाल रखा गया है.

28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन श्रीमती आनंदी बहेन पटेल, मुख्यमंत्री-गुजरात ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहाँ कि घरों में ऐसा साहित्य रखें, जिससे बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने में सहायता मिले। दूसरों की भलाई की भावना, चरित्र निर्माण और राष्ट्रहित की बातों के समावेश वाले साहित्य से बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने में मदद मिल सकती है। मेले में देशभर से 178 प्रकाशक एवं अन्य संस्थाये भाग ले रहे है.

प्रतिदिन रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी लोगो का उत्साह देखते ही बनता था. संघ साहित्य की ओर लोगो की दिलचस्पी देखने को मिली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहित्य स्टाल पर औसतन 5000 लोगो ने प्रतिदिन मुलाकात की. संघ के स्टाल पर विभिन्न प्रकाशको का गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी साहित्य रखा गया है.

3
गुजरात प्रांत कार्यवाह श्री यसवंतभाई चौधरी संघ साहित्य स्टाल पर .
5
जैन मुनि संघ साहित्य स्टाल पर .
6
विविध धर्मो के बांधव संघ साहित्य स्टाल पर
8
स्वामी विविकानंदजी का युवा भारत.
9
पुस्तक मेले में संघ के स्टाल पर दिनरात कार्यरत की यशस्वी टीम.
7
फोटो विथ स्वामी विवेकानंद

Saptrang ShortFest - All Info