सेवाभारती – गुजरात द्वारा 70 से अधिक बाढ़ प्रभावित गांवों मे सेवाकार्य

250 से अधिक कार्यकर्त्ता सेवाकार्य मे जुड़े, डॉक्टर्स की टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सेवाकार्य भी किया जा रहा है.

गुजरात के बनासकांठा जिले गत सप्ताह आई हुई वर्षा के कारण अनेक गाँव बेहाल हो गए है. प्रभावित लोगो की मदद के लिए गत बुधवार से ही राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ प्रेरित सेवाभारती द्वारा बनासकांठा जिले के डीसा, धानेरा, लाखाणी, वाव, थराद आदि तहसील के लगभग 70 से अधिक गांवों मे फ़ूड पैकेट्स, पानी के पाउच तथा डॉक्टर्स की टीम द्वारा बीमार लोगो की देखभाल आदि कार्य किये जा रहे है.

डीसा जिले के मा. संघचालक श्री प्रतापभाई ठक्कर ने बताया कि सेवा भारती द्वारा डीसा मे सहाय केंद्र बनाकर पुरे कार्य का संकलन किया जा रहा है. 250 से अधिक स्वयंसेवक लगभग 70 गांवों मे अलग-अलग टोली बनाकर सेवाकार्य कर रहे है. कार्यकर्त्ता प्रभावित परिवारों से मिल कर हर संभव सहायता पहुँचाने मे लगे है. टेटोडा गाँव मे स्थित गौशाला मे भी पशु चिकित्सको की एक टीम बीमार पशुओ का उपचार कर रही है. इस सेवायज्ञ मे जलाराम भोजनालय सहित विभिन्न संस्थाये भी कार्यरत है.

आदर्श हाईस्कूल, डीसा के विधार्थियो द्वारा प्रभावित बांधवों को सहायता पहुँचाने मे अपना योगदान देते हुए 2000 फ़ूड पैकेट्स इक्कठा कर सेवाभारती को दिए गए.

7b84765f58003129ec2d48610f5681f9

1378b4bbf85d0c29b2bcfc288ff67dd4

cbb4fa22d913fe38217a7d729f26f3a2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *