मेरठ (विसंके). 12 जुलाई को मेरठ से सेवा इण्टरनेशनल के द्वारा 35 हजार बच्चों के लिये शैक्षिक सामग्री नेपाल के आपदा पीड़ित क्षेत्रों के लिये भेजी गयी। राष्ट्रीय सेवा भारती के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश टोंक ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के अर्थ (वित्त) मंत्रालय ने स्वयं सेवा इण्टरनेशनल को पत्र लिखकर इस सामग्री को भेजने का आग्रह किया।
नेपाल सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने हिन्दू स्वयंसेवक संघ, नेपाल को सेवा इण्टरनेशनल भारत से प्राप्त होने वाली शैक्षिक सामग्री को सभी प्रकार के टैक्सों से छूट दी जायेगी, यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों के लिये आवश्यक स्कूल बैग, कापी, पेंसिल बाक्स, ज्योमैट्री बाक्स, ड्रांइग बुक एवं अन्य सामानों की सूची भी बनाकर दी है।
शिक्षा मंत्रालय ने जिन जिलों में शैक्षिक सामग्री की आवश्यकता है उन जिलों में कितने सैट चाहिये उसकी भी सूची बनाकर भेजी है। सेवा इण्टरनेशनल ने भूकम्प आने के तुरन्त बाद भी सभी प्रकार की आवश्यक सहायता नेपाल भेजी थी। आज नेपाल सरकार के आग्रह पर उनकी आवश्यकतानुसार शैक्षिक सामग्री के सैट नेपाल भेजे गए हैं।