सेवा भारती और आरोग्य भारती द्वारा स्वाइन फ्लू के लिये जयपुर में 20 स्थानों पर उपचार शिविर

जयपुर. सेवा भारती समिति राजस्थान और आरोग्य भारती जयपुर महानगर की ओर से स्वाइन फ्लू के बचाव के लिये जयपुर शहर के 20 स्थानों पर 11 व 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयुर्वेदिक उपचार के लिये निशुल्क शिविर लगाया गया. सेवा भारती के संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि जनजागरण अभियान के प्रथम चरण में लगने वाले शिविर में अनुभवी वैद्यों की चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध रहीं, एवं बीमारी से बचाव व उपचार से जुडी जानकारियों वाली सामग्री का वितरण किया गया.

यह शिविर शहर के मंदिर श्री गोविन्द देव जी, सिद्धि विनायक मंदिर, सूरजपोल, चांदपोल अनाजमंडी, जोरावर सिंह गेट, मालवीय नगर सहकार शॉपिंग सेंटर, त्रिवेणी नगर, सीताराम बस्ती, कुन्दनपुरा, महेश नगर, सरस्वती नगर, निवारू रोड, जोशी मार्ग, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर सेक्टर – 8 , शिवशक्ति कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर, वीकेआई रोड संख्या- 17, चौमू हाउस, खातीपुरा, केशव विद्यापीठ-जामडोली, गिरधारीपुरा, हरमाड़ा, हिदा की मोरी-सूरजपोल, गलत रोड पर लगाये गये. शुक्ला ने बताया कि अभियान के अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती और मंत्री गिरधारी लाल शर्मा रहेंगे.

112

Saptrang ShortFest - All Info