हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले के तीसरे दिन आज मातृ-पितृ वंदना, चित्रकला प्रतियोगिता तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला, गुजरात में तीसरे दिन आज मातृ-पितृ वंदना का आयोजन किया गया है.  जिसमे 300 परिवारों द्वारा माता-पिता का वंदन किया गया. भारतीय मूल्यों, संयुक्त परिवार की अपनी परंपरा तथा माता पिता का सम्मान करने की अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.  जैनाचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वर महाराज साहेब, प.पू. भारती बापू, झांझरका संत सवैयानाथ के स्थान के प.पू. महंत श्री शंभुनाथजी, धोलेरा नगालाखा के स्थान के स्थान से प.पू. रामबापू तथा गणपत यूनिवर्सिटी के पैटर्न इन चीफ श्री गणपतभाई पटेल की प्रेरक उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

इसके अलावा विद्यार्थीओ के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में विद्यार्थी सहभागी हुए.

2

3

4

5

11

12

13

14

15

16

17

Saptrang ShortFest - All Info