वि.स.केंद्र, गुजरात :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात द्वारा नेपाल मे आये भूकंप के अनुसंधान मे आज एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया. पत्रकार परिषद मे श्री प्रदीप जैन (प्रांत प्रचार प्रमुख, रा.स्व.संघ, गुजरात) ने कहाँ कि 25 अप्रेल के दिन नेपाल और भारत के कुछ भागो मे भूकंप की भयावहता का अनुभव हुआ. इस भूकंप मे नेपाल लगभग खंडहर मे तबदील हो चूका है. हजारो नागरिको का निधन हुआ, हजारो घायल हुए और लाखो बेघर हो गए. नेपाल के अपने पीड़ित बंधुओ और फंसे हुए प्रवासियो की सहायता के लिए भारतीय सेना और भारत सरकार सहित देशभर से सामाजिक और धार्मिक संस्थाए सक्रिय हो चुकी है.
हमेशा की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी देशवासियो की सहायता से और सेवाभारती तथा सेवा इंटरनेशनल के माध्यम से राहत, बचाव, पुनर्वसन, मेडिकल सहायता सहित हर प्रकार की सहायता पहुँचाने मे लग गए है. भारत के अलावा अन्य देशो मे संघ “ हिन्दू स्वयंसेवक संघ ” के नाम से कार्यरत है. नेपाल स्थित हिन्दू स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पहेले दिन से ही बचाव व् सेवा कार्यो मे लग चुके है.
रा.स्व.संघ के द्वारा दो चरणों कार्य का आयोजन हुआ है प्रथम त्वरित सहायता जिसके अंतर्गत National Medicos Organisation के 50 डॉक्टर्स नेपाल पहुँच चुके है. इसके अलावा 10,000 कंबल, 10,000 प्लास्टिक शीट, सुखा नाश्ता, दवांए आदि नेपाल पंहुचाई गई है.
दुसरे चरण मे आर्थिक मदद, पुनर्वसन आदि की योजना बनाई गई है. जिसके अंतर्गत रा.स्व.संघ- गुजारत द्वारा दिनांक 1.5.2015, शुक्रवार के दिन समग्र गुजरात मे जनसहयोग से निधी एकत्र की जायेगी. संघ के स्वयंसेवक मुख्य मार्गो, सार्वजनिक स्थानों पर निधि एकत्रीकरण के लिए खड़े रहेंगे.
श्री प्रदीप जैन ने कहाँ कि समग्र सहायता राशी व् सामग्री सेवाभारती एवं सेवा इंटरनेशनल के माध्यम से नेपाल पहुंचाई जायेगी. 2001 मे भूकंप की त्रासदी भुगत चुके गुजरात की दानवीर एवं समाजप्रेमी जनता से अपनी हमेंशा की परम्परा के अनुसार इस कार्य मे भी उदार हाथो से सहयोग करने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवाभारती की ओर से विनम्र अनुरोध है.
आज आयोजित पत्रकार वार्ता मे श्री मगनभाई पटेल (सह कार्यवाह, रा.स्व.संघ, कर्णावती महानगर) सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार मित्र उपस्थित रहे.